यूट्यूब किसने बनाया और यूट्यूब का मालिक कौन है? Youtube kisne banaya

हम सभी यूट्यूब पर कई प्रकार के वीडियो देखते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि यूट्यूब किसने बनाया है?

हां ! सोचा तभी तो यह पोस्ट आप पढ़ रहे हैं। ताकि आप भी जान सके कि यूट्यूब की खोज किसने की और कब किया ?

क्या आप जानते हैं यूट्यूब एक सर्च इंजन भी है ?

और आज यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया है। जहां आप वीडियो शेयर कर सकते हैं। और कई प्रकार के वीडियो देख भी सकते है। जिसमें आप लिखकर और बोल कर भी सर्च कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं, इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म यूट्यूब को कब बनाया गया और इसका मालिक कौन है ? यूट्यूब का इतिहास बहुत ही रोचक है।

यूट्यूब की खोज किसने की ?

तीन दोस्तों को यूट्यूब का खोजकर्ता माना जाता है। वे हैं- Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim. ये तीनों दोस्त एक कंपनी जिसका नाम है PayPal, में काम किया करते थे।

यूट्यूब की स्थापना कब हुई ?

इन तीनों दोस्तों ने मिलकर इस विडिओ प्लेटफार्म को बनाया था। अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो नामक शहर में, फरवरी 2005 को यूट्यूब की स्थापना की गई थी।

क्या आप जानते हैं, यूट्यूब पर पहला विडिओ अपलोड करने वाला व्यक्ति कौन था ? आगे पढ़ते रहिए।

यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो किसका था ?

Youtube का सबसे पहला वीडियो जावेद करीम ने अपने चैनल पर अपलोड किया था। इस वीडियो का शीर्षक था ‘Me at the zoo’. यह वीडियो एक चिड़ियाघर में फिल्माया गया था। और सबसे रोचक बात तो यह है कि यह वीडियो सिर्फ19 सेकंड का था। जिसमें जावेद हाथी के सामने खड़े थे।

सोचिए कितनी खुशी हुई होगी उन्हें। जब कई लोगों ने इसे यूट्यूब पर देखा होगा।

यूट्यूब का मालिक कौन है ?

इतना बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है यूट्यूब।

जाहिर सी बात है, आपके मन में भी सवाल आता होगा, आखिर यूट्यूब का मालिक है कौन ? या फिर youtube ka owner कौन है ? यह किस देश का है ? और यह स्वाभाविक सी बात है।

यूट्यूब का आविष्कार अमेरिका में ही किया गया था। जब यूट्यूब का आविष्कार, तीन दोस्तों ने मिलकर किया था तब इसका मालिक वे ही थे। उस समय अमेरिका में इंटरनेट की सुविधा चरम पर थी। और यूट्यूब बहुत पॉपुलर हो रहा था। बाद में गूगल ने इसे खरीद लिया।

गूगल ने यूट्यूब को कब खरीदा ?

फरवरी 2005 में यूट्यूब के बनने के ठीक 18 महीने बाद, 9 अक्टूबर 2006 में गूगल ने यूट्यूब को खरीद लिया। यह एक online deal था। और गूगल ने यूट्यूब को $65 करोड़ डॉलर में खरीद लिया। वर्तमान में गूगल ही Youtube का मालिक है।

यूट्यूब का मुख्यालय कहां है ?

यूट्यूब का मुख्यालय कैलिफोर्निया, अमेरिका में स्थित है।

आज यूट्यूब पूरे विश्व में इतना पॉपुलर हो गया है, कि उसमें प्रतिदिन हजारों वीडियो अपलोड किए जाते हैं। और देखे जाते हैं। यूट्यूब पर मनोरंजन और जानकारियों से भरपूर, लाखों वीडियो है। जिन्हें आप सर्च कर सकते हैं और देख सकते हैं। इसी कारण से तो यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन होने का श्रेय रखता है।

यूट्यूब का सीईओ (CEO) कौन है ?

Susan Diane Wojcicki वर्तमान में यूट्यूब के सीईओ है। गूगल की स्थापना में इनका भी योगदान रहा है। वे 1999 में गूगल की प्रथम मार्केटिंग मैनेजर भी थी।

क्या आप जानते हैं Google का अविष्कार किसने किया था ?

यूट्यूब इतना पॉपुलर क्यों है ?

यूट्यूब एक ऐसा वीडियो प्लेटफार्म है, जहां आप फ्री में वीडियो के मजे ले सकते हैं।

इस पर हर विषय के वीडियो मिल जाते हैं। जैसे मनोरंजन, शिक्षा, फैशन, टेक्नोलॉजी, म्यूज़िक, फिल्म, कुकिंग, गार्डनिंग, स्वास्थ्य, यात्रा हो या फिर बच्चों के लिए खिलौने या कार्टून। सभी वीडियो उपलब्ध है और वह भी बिल्कुल मुफ्त।

बस आपको खर्च करने हैं तो वह है इंटरनेट डाटा। डाटा सस्ती होने से तो यह और भी अधिक लोकप्रिय हो गया है। लोग मोबाइल, डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैब आदि पर यूट्यूब देखते हैं। जब से एंड्राइड टीवी आ गया है तब से लोग टीवी पर भी यूट्यूब के मज़े लेते हैं।

कैसे कमाएं यूट्यूब से पैसा ?

जी हाँ ! यूट्यूब से आप पैसे भी कमा सकते हैं।

कैसे ? आगे पढ़ते रहिए।

कई लोग तो Youtuber बनकर अच्छी खासी कमाई कर ले रहे हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब के YPP प्रोग्राम से जुड़ना होगा। इसके लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। जैसे, आपका एक चैनल होना चाहिए। जिसमें आप विडिओ अपलोड करते हों। पिछले एक वर्ष के अंदर कम से कम 1000 subscribers हों। और आपके चैनल ने उसी एक वर्ष में 4000 घंटे का watchtime पूरा क्र लिया हो।

इन शर्तों को पूरा करने पर, आप Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूट्यूब की टीम आपके चैनल को रिव्यु करेगी। और यदि आप यूट्यूब के Community Guidelines को पूरा करते हैं तो, तो आपको approval मिल जाता है। आपके चैनल में Advertisement दिखाया जायेगा। इस Ads से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा यूट्यूब काटकर बाकी आपके बैंक खाते में भेज देती है।

किन विषयों पर आप यूट्यूब के लिए विडिओ बना सकते हैं ?

अब आपको भी यूट्यूब पर एक चैनल बनाने का इच्छा कर रहा होगा ?

पर मन में ये भी सवाल आ रहा है। कि विडिओ तो बनायें पर किस विषय पर ?

लोग अपनी Cooking Skills, ट्रेवल विडिओ, अपनी टेकनॉलजी की जानकारियों, हास्य विडिओ, शिक्षा, बागवानी, फाइनेंसियल गाइडेंस, स्वास्थ्य सम्बन्धी विडिओ आदि को इस माध्यम से शेयर करके अच्छी- ख़ासी आमदनी कर रहे हैं। कोई यूट्यूब के माध्यम से योग सीखा रहा है। तो कोई म्यूजिक, गिटार, हारमोनियम आदि सिखा रहा है। कोई लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है। तो कोई पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता ला रहा है।

यदि आपमें भी हुनर है तो लाइए दुनिया के सामने। अपने आपको तराशिये। अपने intrests की, अपनी खूबियों की पहचान कीजिये। यूट्यूब एक बहुत ही सशक्त प्लैटफॉर्म है।

यूट्यूब पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाला चैनल कौन है ?

ये तो बस एक छोटा सा उदाहरण मात्र है।

भारत की T-Series एक म्यूजिक वीडियो चैनल है। जो विश्व में सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाला चैनल बन गया है। अगर अकेले व्यक्ति के चैनल की बात करें तो, PewDiePie हैं। ये स्वीडन देश के हैं।

मुझे उम्मीद है यूट्यूब पर यह जानकारियां अवश्य आपको अच्छी लगी होगी। और इस पोस्ट के माध्यम से आपको थोड़ी बहुत प्रेरणा अवश्य मिली होगी। तो इसे आप social network के माध्यम से शेयर करें। और यदि कोई सुझाव हो तो comment भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *