क्या है व्यक्तित्व विकास / पर्सनालिटी डेवलपमेंट ? personality development in hindi

मैंने अपने 15 साल के करियर में देखा है कि हर व्यक्ति इस कम्पीटीशन भरी दुनिया में सफल होना चाहता है, आगे बढ़ना चाहता है। अपने पर्सनालिटी का डेवलपमेंट चाहता है। पर व्यक्तित्व विकास करने के लिए हमें ये तो जानना होगा न कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट आख़िर है क्या ?

तो चलिए जानते हैं क्या है पर्सनालिटी डेवेलपमेंट ?

व्यक्तित्व विकास का हमारे जीवन में सफ़लता हासिल करने में एक महत्वपूर्ण स्थान है। चाहे वह हमारे प्रोफेशनल यानि नौकरीपेशा कार्यों में हो , व्यापार में हो या फिर हमारे सामाजिक जीवन में हो। पर्सनालिटी डेवलपमेंट की महत्ता को आप नहीं नकार सकते हैं।

इसे समझते हैं इन बिंदुओं से :-

1. पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक Behaviour Skill यानि व्यवहार कुशलता है।

2. पर्सनालिटी डेवलपमेंट अपने बॉडी लैंग्वेज यानि शारीरिक हाव – भाव में सुधार लाना है।

3. पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक पब्लिक स्पीकिंग स्किल यानि सार्वजनिक बोल -चाल की कला है।

4. पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक शारीरिक फिटनेस है यानि अपने शरीर को स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्त बनाना है।

5. पर्सनालिटी डेवलपमेंट दोस्त बनाने की कला का एक हिस्सा है।

6. सतत सीखने की कला है व्यक्तित्व विकास।

7. रिश्ते निभाने की कला है पर्सनालिटी डेवलपमेंट।

8. प्रोब्लेम्स को सुलझाने में निपुणता है व्यक्तित्व विकास।

9. क्रोध पर नियंत्रण रखना भी है व्यक्तित्व विकास का एक पहलू।

10. हममें self confidence यानि आत्मविश्वास बढ़ता है पर्सनालिटी डेवलपमेंट।

इसे भी पढ़ें follow करें पर्सनालिटी डेवलपमेंट के ये tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *