पीपीई किट (PPE Kit) क्या है ? मेडिकल स्टाफ क्यों करते हैं इसका उपयोग ? PPE kit in hindi

हम सभी जानते हैं, पूरा विश्व, कोविड – 19 या कहें कोरोना वायरस के इस महामारी के दौर से गुज़र रहा है। और ख़ासकर इस दौर में अग्रिम पंक्ति में कार्यरत, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इस किट की मांग बढ़ी है। और पूरे विश्व में इसका उपयोग हो रहा है।

तो चलिए जानते हैं आख़िर क्या है पीपीई किट ?

  • पीपीई किट का शाब्दिक अर्थ होता है पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट किट ( PPE Kit – Personal protective Equipment Kit ).
  • यह एक ऐसा उपकरण है या यों कहें एक सुरक्षा पोशाक है जो स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रामक बैक्टीरिया, वायरस आदि के संक्रमण से बचाता है।

क्या – क्या होते हैं पीपीई किट में ?

  1. गाउन – यह एक रेन कोट की तरह की पोशाक होती है। जो एक ख़ास किस्म के फैब्रिक से बना होता है।
  2. ग्लव्स – हाथों में पहनने के लिए होते हैं।
  3. हेड कवर – इससे सिर को ढंका जाता है।
  4. मास्क – मुंह तथा नाक को ढंकता है जिससे छींक के कण को रोका जाता है।
  5. गॉगल्स – ये आँखों की सुरक्षा के लिए पहना जाता है।
  6. शू कवर – इसे पैरों में जूतों को कवर किया जाता है।
  7. फेस शील्ड – चेहरे के ऊपर पहना जाता है।
  8. रेस्पिरेटर – यानि की स्वाश यंत्र जिससे हवा फ़िल्टर होता है।

कब करते हैं इसका उपयोग ?

जब स्वास्थ्य कर्मी किसी ऐसे व्यक्ति का उपचार करते हैं जो संक्रामक रोग से संक्रमित हों। उदाहरण के लिए – कोरोना से संक्रमित, इबोला से संक्रमित आदि। तब स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए, स्वास्थ्य कर्मी इसका उपयोग करते हैं। पर इसका उपयोग बहुत ही सावधानी पूर्वक करते हैं।

तो दोस्तों ! आपने देखा कितना महत्वपूर्ण है पीपीई किट। ताकि संक्रमित व्यक्ति का इलाज करें। और खुद को भी संक्रमण से स्वास्थ्य कर्मी अपने आपको सुरक्षित रख सकें। अब भारत में भी इसे बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – अम्फान एक तूफ़ान। कैसे रखा जाता है तूफानों के नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *