ऐसे करें जॉब इंटरव्यू की तैयारी- मिलेगी सफलता Job Interview ki taiyari kaise kare
नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट। उस नौकरी में अपनी प्रबल दावेदारी प्रदर्शित करने के लिए, आपको इंटरव्यू की अच्छी तैयारी करनी ही होगी। Interview ki taiyari kaise kare इस विषय पर हम शार्ट और सिम्पल भाषा में चर्चा करते हैं।
ताकि आप अपनी इंटरव्यू के लिए अच्छी तैयारी कर सकें। और साक्षात्कारकर्ता यानि इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी पर, आप अपना पॉजिटिव प्रभाव छोड़ सकें।
कई कम्पनियाँ और संस्थाएं पहले लिखित परिक्षाएँ आयोजित करतीं हैं। फिर इंटरव्यू के लिए Call करतीं हैं। जबकि कई कम्पनियाँ पहले इंटरव्यू लेती हैं। फिर लिखित परिक्षाएँ आयोजित करती हैं। और कई कम्पनियाँ तो सिर्फ़ इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति कर लेती हैं।
इसलिए इंटरव्यू की अच्छी तैयारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। अतः इन स्टेप्स को ज़रूर फॉलो करें:
Interview ki taiyari kaise kare
1. अपने बायोडाटा या Resume को सही बनाएं
यह एक बेसिक सी बात है। पर कई लोग अपने बायोडाटा में छोटी- छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। और गलतियाँ कर बैठते हैं। जिसका बुरा प्रभाव उनके इंटरव्यू पर पड़ता है।
- बायोडाटा में अपने शैक्षणिक विवरणों (Educational Qualifications) और कार्य अनुभवों (Work Experiences) की सही जानकारी दें।
- किसी भी तरह के Spelling Mistakes न करें। यह इंटरव्यू लेने वाले पर आपका negative impression डालता है।

2. कंपनी रिसर्च करें
यह स्टेप इतना महत्वपूर्ण है कि आप इसे स्किप नहीं कर सकते। जिस कंपनी के लिए आपका इंटरव्यू है। उस कंपनी की जितनी हो सके जानकारियां जुटा लें। क्योंकि वहाँ कुछ इस प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं- ” हमारी कंपनी के बारे आप क्या जानते हैं। “
अब आप सोच रहे होंगे- कंपनी से जुडी जानकारी कहाँ से एकत्र करें? तो चलिए हम बताते हैं Company Research Tips
- कंपनी का वेबसाइट। जी हाँ! कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट। यहाँ से आपको हर तरह का डाटा मिल जाएगा। जो आपके इंटरव्यू में बड़े काम का साबित होगा।
- उस कंपनी में कार्यरत किसी स्टाफ़ को यदि आप जानते हों। तो उनके द्वारा भी कई जानकारियाँ आपको मिल जायेंगीं।
- सोशल मीडिया के ज़रिये। जैसे- कंपनी के ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज या इंस्टाग्राम के द्वारा भी ढेरों जानकारियां आपको मिल जायेंगीं।
3. जॉब डिस्क्रिप्शन को अच्छी तरह पढ़ कर समझ लें
जिस पद के लिए आपने आवेदन किया है। उसके कार्यों और ज़िम्मेदारियों को अच्छी तरह पढ़ लें और समझ लें। ताकि आप अपनी तैयारी बखूबी कर सकें। इससे आपमें आत्मविश्वास बढ़ेगा। क्योंकि सफ़लता के लिए आत्मविश्वास (Self Confidence) एक निर्णायक भूमिका निभाती है।
इससे आप,अपनी उम्मीदवारी को सशक्त ढंग से इंटरव्यू के दौरान रखने में क़ामयाब रहेंगे ।
4. Educational Qualifications और Work Experience
अपने शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभवों पर भी तैयारी कर लें। जिससे कि आप ये अच्छी तरह बता सकें। कि आपके कार्यानुभवों से कम्पनी के कार्यों में कैसे लाभ पहुंचेगा।
5. Mock Interview द्वारा प्रैक्टिस करें
घबराहट हम मनुष्यों के लिए एक सामान्य बात है। और इंटरव्यू के दौरान कई लोग घबरा जाते हैं। और जानने वाले प्रश्नों को भी सही से नहीं बोल पाते हैं।
Mock Interview इसका एक बहुत ही लाभदायक उपाय है।
अपने सगे- सम्बन्धियों या दोस्तों की एक टीम बनायें। इंटरव्यू में पूछे जा सकने वाले संभावित प्रश्नों की सूची बनायें। इंटरव्यू लेने वालों का एक बोर्ड बनायें। और इंटरव्यू जैसा माहौल बनायें। इस अभ्यास के द्वारा आपकी घबराहट अवश्य दूर होगी।
इंटरव्यू में सफलता पानी है। तो ऐसा अभ्यास तो करना ही पड़ेगा !
आगे, इंटरव्यू में सामान्य रूप से पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची है। जो ज़रूर मददगार साबित होगा।
6. List of common interview questions in hindi
- कृपया अपना परिचय दें। या हमें अपने बारे में कुछ बताएं।
- आपने इस जॉब के लिए आवेदन क्यों किया?
- आप वर्तमान में किस पद पर कार्यरत हैं?
- आप अपनी वर्तमान कंपनी छोड़ना चाहते हैं, क्यों ?
- किस क्षेत्र में आपकी विशेष योग्यता है?
- आप में क्या खूबियां हैं जिससे कि हमें आपकी नियुक्ति करनी चाहिए?
- आप हमारी कंपनी के बारे में क्या जानते हैं?
- यदि आपको यहाँ से स्थानांतरित किया जाए तो आपकी इच्छा क्या होगी?
- आपको क्या लगता है, आपमें कुछ कमियाँ तो कृप्या बताएं?
- आपके करियर के लक्ष्य क्या हैं?
- आप कितनी सैलरी की अपेक्षा करते हैं?
- आप हमें अपने व्यावसायिक उपलब्धियों (Professional Achievements) के बारे में बताएं?
- जिस कंपनी में आप कार्य कर रहे थे वहाँ आपकी सैलरी कितनी थी?
- अब तक के करियर में आपकी सबसे बड़ी चुनौती क्या थी?
- अपने कुछ शौक या Hobbies के बारे में बताएं?
- यदि आपको हमसे कुछ पूछना हो तो कृप्या प्रश्न करें?
इनके अलावे करंट अफेयर्स की सामान्य जानकारी भी रखनी चाहिए।
7. Personality Development पर ध्यान दें
इंटरव्यू की तैयारी में कई लोग व्यक्तित्व विकास पर कम ध्यान देते हैं। ऐसा न करें। आपके परिधान, Body Language, वाक्- पटुता (Speaking Skills), आपके व्यक्तित्व को निखारता है। इंटरव्यू में ये आपके First Impression हैं।
तो !
इंटरव्यू की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल बना लें। और Interview dene ke tarike की एक अच्छी रणनीति बनायें।
ऊपर दिए गए प्रश्नों के सटीक उत्तर बना लें। अभ्यास करें। सफ़लता अवश्य मिलेगी।
- आत्मविश्वास (Self Confidence) बढ़ाने के लिए पढ़ें: ऐसे बढ़ाएं अपना आत्मविश्वास
- इंटरव्यू की तैयारी में सहायक: आत्मविश्वास/ Personality Development Tips